क्लैट परीक्षा में सी.एम.एस. के आठ छात्र चयनित

लखनऊ, 13 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आठ मेधावी छात्रों ने काॅमन लाॅ एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। क्लैट में चयन के उपरान्त सी.एम.एस. के ये मेधावी छात्रों को बंगलुरु, कोलकाता, नई दिल्ली, लखनऊ, जोधपुर और पटियाला समेत देश भर के 18 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में अण्डर-ग्रेजुएट लाॅ कोर्स एवं पोस्ट ग्रेजुएट लाॅ कोर्स में दाखिला ले सकेंगे एवं कानून स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सी.एम.एस. के ये होनहार छात्र आगे चलकर देश ही नहीं अपितु विश्व की न्यायिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथापि प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था के प्रयासों को गति प्रदान करेंगे।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि क्लैट परीक्षा में चयनित मेधावी छात्रों में अलीगंज कैम्पस के छात्र आशीष शर्मा, राजेन्द्र नगर कैम्पस की सृष्टि वर्मा, इशिता शर्मा एवं उत्कर्ष गुप्ता, राजाजीपुरम कैम्पस की शीतल, शिवांगी ओझा एवं अतुफा आलम एवं गोमती नगर कैम्पस की छात्रा जिगिशा चैधरी शामिल हैं। सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com