इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस मैच में हालांकि केकेआर ने अंत में दो रन से बाजी मार ली. लेकिन केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला पाने की वजह से ग्लैन मैक्सवेल बिल्कुल टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं.
पंजाब को शनिवार को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 14 रनों की जरूरत थी. आस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने पहली तीन गेंदों पर एक चौका मारा और दो रन लिए. सुनील नरेन ने हालांकि कसी हुई गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर पंजाब को जीतने के लिए सात रन चाहिए थे और मैच टाई कराने के लिए छह रन. मैक्सवेल ने पूरी कोशिश की लेकिन वो छक्का नहीं मार पाए. उनका शॉट सीमा रेखा के बेहद पास गिरा और चौका हुआ.
Shattered… 😞 #gameofinches
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) October 10, 2020
मैक्सेवल ने ट्वीटर पर लिखा, “टूटा हुआ.” मैक्सवेल ने पांच गेंदों पर 10 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल रहे.
मैक्सवेल का शॉट महज दो इंच से छक्का होने से बच गया. अगर मैक्सवेल का वो शॉट छक्का हो जाता तो मैच सुपर ओवर में जाता. इस सीजन में हालांकि मैक्सेवल फॉर्म में नहीं हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आईपीएल-13 की सात पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 13 है जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था. गेंद से भी उन्होंने कोई खास कमाल नहीं किया है. वह एक विकेट भी नहीं ले पाए हैं.
बता दें कि यह इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की छठी हार थी. अगर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्ले ऑफ की रेस में बने रहना चाहती है तो उसे अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने ही होंगे.