फिक्की-आदित्य बिड़ला समूह ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपें नौ हजार पीपीई किट

लखनऊ। आदित्य बिड़ला समूह व बिज़नेस चेंबर फिक्की के सौजन्य से शनिवार को यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को विधानसभा स्थित उनके कार्यालय पर नौ हजार पीपीई किट सौंपे गए। ब्लैकबेरी ब्रांड के उच्च गुणवत्ता वाले इन पीपीई किटों का वितरण स्वयंसेवी संस्था प्लान इंडिया व यूपी मैडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आजादी के समय से ही आदित्य बिड़ला समूह का देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही गांधीजी की सलाह पर स्थापित बिज़नस चेंबर फिक्की भी सीएसआर गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने आह्वान किया कि कोरोना महामारी के इस दौर में आम जन की मदद के लिए अन्य निजी संस्थान भी आगे आएं।

इस मौके पर फिक्की व बिरला समूह की विभिन्न कंपनियों ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स व हिंडाल्को के प्रतिनिधियों समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। जिनमें अमित गुप्ता, मनीष खेमका, उत्कर्ष रघुवंशी, अभिनव सिन्हा व श्याम प्रकाश सिंह आदि प्रमुख थे। गौरतलब है कि आदित्य बिड़ला समूह उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। यूपी इन्वेस्टर्स समिट में समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने प्रदेश में 25 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की थी। अपनी विश्वसनीयता के लिए विश्व विख्यात बिड़ला समूह की स्थापना सेठ शिव नारायण बिड़ला ने 163 साल पहले वर्ष 1857 में की थी। आज 1,20,000 से ज्यादा कर्मचारियों वाले इस भारतीय मल्टीनेशनल समूह का कारोबार 34 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। वर्ष 2019 में समूह का कुल कारोबार करीब 3,42,930 करोड़ का था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com