कोरोना को लेकर चीन ने किया नया दावा, पिछले साल ही दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुका था कोविड-19

कोरोना वायरस को लेकर चीन ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। चीन का दावा है कि कोरोना वायरस महामारी बीते साल ही दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुकी थी। चीन ने शुक्रवार को दावा किया कि कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले साल ही दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फैल चुका था लेकिन वह इसे रिपोर्ट करने वाला पहला देशा था। चीन ने कहा कि वह पहला देश था, जिसने दुनिया को कोरोना महामारी के बारे में सूचना दी और इससे बचाव के कदम उठाए।

चीन ने इसके साथ ही उन रिपोर्ट्स और दावों को भी गलत बताया, जिसमें कहा गया था कि कोरोना महामारी चीन के वुहान शहर के मीट मार्केट में चमगादड़ या पैंगोलिन के जरिए फैली। चीन ने इसके साथ ही अमेरिका के उस आरोप का भी खंडन किया। गौरतलब है कि चीन का वुहान शहर वह जगह थी, जहां कोरोना वायरस का पहला संभावित मामला रिपोर्ट किया गया था। इसके बाद पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलता गया। चीन में फिलहाल कोरोना वायरस के अब तक करीब 85 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, इसके साथ ही 4,634 लोगों की मौत भी हुई है।

‘वायरस को लेकर कम जानकारी थी’

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग(Hua Chunying) ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना वायरस एक तरह का नया वायरस है, इसको लेकर रिपोर्ट सामने आने के बाद ज्यादा से ज्यादा तथ्य सामने आए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय का ये जवाब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) पर कोरोना वायरस को लेकर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि चीन ने कोरोना संकट को बदतर बना दिया है।

फिर से चीन जाएगी WHO की टीम

चीन ने बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) एक टीम यहां भेजने वाला है। अगस्त में भी डब्ल्यूएचओ की दो सदस्यीय टीम ने चीन का दौरा किया था। डब्ल्यूएचओ ने चीन में कोरोना के स्रोत(उत्पत्ति) का पता लगाने के लिए जांच की थी। गौरतल है कि बीते साल दिसंबर में चीन के वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com