न्यूयॉर्क: अमेरिका ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि भारत ने लोकतंत्र, विविधता और कानून का पालन कर दक्षिण एशिया के लिए एक नजीर पेश की है.
अमेरिकी सरकार की ओर से विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत को 72वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना संदेश देते हुए अमेरिका-भारत के बीच संबंध मजबूत बनाने में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों और युवा छात्रों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम, एक अद्वितीय सभ्यता, साथी लोकतंत्र और एक मित्र…भारत को एक अग्रणी वैश्विक शक्ति के रूप में सही मुकाम पाने तथा नियम आधारित व्यवस्था बनाए रखने के साझा प्रयासों को जारी रखने के लिए शुभकामनाएं देते हैं. पोम्पिओ ने कहा कि स्वतंत्रता पाने के बाद से ही भारत ने लोकतंत्र, विविधता और कानून का पालन कर दक्षिण एशिया के लिए उदाहरण पेश किया है. अमेरिका भी इन्हीं मूल्यों का पालन करता हैं.