देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। बीते एक हफ्ते से देश में कोरोना के नए मामलों में रोज गिरावट हो रही है। करीब 10 दिन पहले देश में कोरोना के प्रतिदिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब यह आंकड़ा 80 हजार से भी काफी नीचे जा रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान देश में कोरोना के करीब 74 हजार मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 56 लाख के पास पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 74,442 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 903 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना की रिकवरी दर भी अच्छी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 76,737 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 55 लाख 86 हजार 704 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 66 लाख 23 हजार 816 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 55 लाख 86 हजार 704 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में फिलहाल 9 लाख 34 हजार 427 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 1 लाख 2 हजार 685 तक पहुंच चुका है।

टेस्टिंग का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जांच के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में 9 लाख 89 हजार 860 कोरोना सैंपल की जांच की गई है। इसको मिलाकर देश भर में अब तक कुल 7 करोड़ 99 लाख 82, हजार 394 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

13 दिनों से 10 लाख से नीचे सक्रिय मामले

कोरोना महामारी के खिलाफ ल़़डाई में कुछ सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पिछले 13 दिनों से लगातार सक्रिय मामले 10 लाख से कम बने हुए हैं। रविवार को तो सक्रिय मामलों की संख्या साढ़े नौ लाख से भी कम हो गई। कुल मामलों के 14.32 फीसद सक्रिय केस रह गए हैं। नए मामलों से अधिक संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अब तक 55 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर ब़़ढकर 84.13 फीसद हो गई है। ये आंक़़डें इसलिए भी सुकून देते हैं, क्योंकि रोजना 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच भी हो रही है।