मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों से दुष्कर्म के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने देश के सभी शेल्टर होम की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। आयोग ने समिति से 45 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की घटना से शेल्टर होम पर गंभीर सवाल उठे हैं। इसीलिए आयोग ने इनकी जांच करने का फैसला किया है। जांच टीम का गठन केंद्र सरकार के शेल्टर होम स्कीम के तहत किया गया है।
पहले चरण में समिति सबसे पहले उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, ओडिशा, मिजोरम व पश्चिम बंगाल के उन शेल्टर होम की जांच करेगी, जिन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलती है। कमेटी शेल्टर होम में जाकर उनके रजिस्टर, खान-पान, स्वास्थ्य आदि की जांच करेगी।