ग्रिल्ड वेज पेस्तो सैंडविच की बनाने के लिए सामग्री
1/2 कप पीली शिमला मिर्च
1/2 कप हरी शिमला मिर्च
1/2 कप लाल शिमला मिर्च
1/2 कप हरी जुखिनी
1/2 कप लाल जुखिनी
1 कप टमाटर
2 टेबल स्पून पेस्तो सॉस
1/2 कप चीज
वाइट सॉस
स्वादानुसार नमक
2 टी स्पून लहसुन
1 कप प्याज
2 टी स्पून सेलेरी
2 टेबल स्पून तेल
2 ब्रेड
1 टेबल स्पून मक्खन
1 टेबल स्पून मेयोनीज
पेस्तो सॉस बनाने के लिए-
2 टेबल स्पून तुलसी के पत्ते
2 टेबल स्पून काजू
2 टेबल स्पून लहसुन
2 टेबल स्पून पार्मेजन चीज
नमक और तेल जरूरत के मुताबिक
ग्रिल्ड वेज पेस्तो सैंडविच बनाने की विधि
सबसे पहले शिमला मिर्च, जुखिनी, प्याज, लहसुन और मशरूम को काट लें. अब एक पैन में तेल गर्म करें. इसमें लहसुन, प्याज, शिमला मिर्च को अच्छे से टॉस कर लें. इसमें अब मशरूम और जुखिनी डालें और दोबारा टॉस करें. इसमें पेस्तो सॉस और वाइट सॉस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसमें चीज डाले और अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिक्स करें. इस मिश्रण को आंच से उतारकर एक तरफ रख दें. मैयोनीज और सेलेरी डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इस मिश्रण को ब्रेड में लगाकर सेक लें या ग्रिल करें. इस पर मक्खन लगाएं. दूसरे स्लाइस पर भी मक्खन लगाएं और सैंडविच को पूरा करें. इस सैंडविच को सलाद या फिर फ्रेंच फ्राइज के साथ सर्व करें.
सबसे पहले शिमला मिर्च, जुखिनी, प्याज, लहसुन और मशरूम को काट लें. अब एक पैन में तेल गर्म करें. इसमें लहसुन, प्याज, शिमला मिर्च को अच्छे से टॉस कर लें. इसमें अब मशरूम और जुखिनी डालें और दोबारा टॉस करें. इसमें पेस्तो सॉस और वाइट सॉस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसमें चीज डाले और अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिक्स करें. इस मिश्रण को आंच से उतारकर एक तरफ रख दें. मैयोनीज और सेलेरी डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इस मिश्रण को ब्रेड में लगाकर सेक लें या ग्रिल करें. इस पर मक्खन लगाएं. दूसरे स्लाइस पर भी मक्खन लगाएं और सैंडविच को पूरा करें. इस सैंडविच को सलाद या फिर फ्रेंच फ्राइज के साथ सर्व करें.