California Fire: कैलिफोर्निया के वाइन कंट्री के लोग घरों को छोड़ने को हुए मजबूर

सोमवार सुबह पहाड़ों से उठते धुएं को देखते ही  विल अब्राम्स (Will Abrams)  ने सपरिवार कैलिफोर्निया के वाइन कंट्री में अपने किराए के घर को तुरंत छोड़ दिया। जल्दी जल्दी उन्होंने पिकअप ट्रक में लैपटॉप, कपड़े, स्लीपिंग बैग और टेंट रखा  और सुरक्षित जगह की ओर निकल गए। 2017 में भी अब्राम्स ने आग के कारण ही सैंटा रोजा स्थित अपने घर को छोड़ा था। इसके बाद पिछले साल भी सोनोमा काउंटी में जंगलों में लगी आग के कारण ही घर छोड़ना पड़ा था।

कैलिफोर्निया स्थित वाइन कंट्री में तेज हवाओं के कारण सोमवार को दोबारा आग भड़कने से कई घर नष्ट हो गए। करीब 70,000 लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला गया। इससे पहले तीन साल पहले भी सोनोमा काउंटी में इसी तरह से आग फैल गई थी। इसमें 22 लोगों की मौत भी हो गई थी।

पिछले लगभग एक माह से अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भयानक आग लगी हुई है और जंगलों का बड़ा इलाका जल रहा है। इस आग को बुझाने के लिए करीब 15 हजार दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज की मदद भी ली जा रही है। कैलिफोर्निया के जंगलों में इस बार लगी आग में अब तक 8 लाख 50 हजार एकड़ क्षेत्र तबाह हो चुका है। समुद्र के किनारे बसा होने की वजह से यहां 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com