इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स ने नंबर वन पर है। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को खेले गए आइपीएल 2020 के सातवें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हराया है। इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम ने अपने पहले दो मुकाबले जीतकर 4 अंक हासिल किए और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।
हर एक मैच के बाद आइपीएल 2020 की अंकतालिका में फेरबदल देखने को मिल रहा है। शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइराइडर्स की टीम पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। उसने दो में से एक में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वह आखिरी स्थान पर थी। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को एक स्थान का नुकसान हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स 2 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। आइपीएल 2020 में जिन दो सनराइजर्स हैदराबाद का अभी तक खाता नहीं खुला है। उसने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैच गंवाए हैं।
IPL 2020 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पंजाब की टीम का नाम है, जिसने अपने पिछले मैच में आरसीबी को बुरी तरह से हराया था। तीसरे नंबर पर मुंबई इडियंस का नाम है, जिसने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसे पहले मैच में चेन्नई से हार मिली थी। चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है।उसने एक मैच खेला है और उसमें उसे जीत मिली है।
पांचवें नंबर पर कोलकाता है। वहीं, छठे नंबर पर चेन्नई है। सातवें नंबर पर आरसीबी की टीम का नाम है। आइपीएल के 13वें सीजन की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद। उसे पहले मैच में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार मिली थी। वहीं कल उसे दूसरे मैच में कोलकाता ने हराया।
IPL 2020 प्वाइंट्स टेबल