दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 27 लाख को भी पार कर गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा नौ लाख से ज्यादा हो गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32,746,134 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या 9,92,000 है। यूनिर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा 22,615,494 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
अमेरिका में मौतों की संख्या दो लाख से ज्यादा
यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यूएस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख को पार कर गई है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख से ज्यादा हो गया है। यहां रविवार सुबह आठ बजे तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,077,450 और 204,485 मौतें हो चुकी हैं। बता दें कि अमेरिका कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में पूरे विश्व में पहले स्थान पर है। इसके बाद संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर भारत है यहां अब तक 5,903,932 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 93,379 लोगों की इस वायरस के कारण जान जा चुकी है। वहीं, 4,717,991 केस के साथ ब्राजील तीसरे स्थान पर है जबकि मौतों के मामले में यह दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 141,406 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।