जापान में भूकंप का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार (14 अगस्त) को जापान के चिबा प्रीफेक्चर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. हालांकि भूकंप के झटकों में किसी तरह के जान-माल की हानि भी खबर नहीं है.
जून में गई थी सैकड़ों लोगों की जान
इससे पहले इसी साल जून के महीने में जापान के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. देश के ओसाका शहर में आए भीषण भूकंप में 380 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई थी. भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में लगे अधिकारियों ने उस वक्त कहा था कि 4 लोगों की मौत और 380 घायल हुए है.
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बचाने के प्रयास जारी रखेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि और लोगों के लापता होने की कोई सूचना नहीं है. प्रवक्ता ने बताया था कि भूकंप के बाद ठप हुई पानी की आपूर्ति और गैस सप्लाई को शीघ्र चालू करने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द पानी की आपूर्ती और गैस सप्लाई चालू करने के लिए हर तरह के कदम उठाए गए थे.