क्यों आई शेयर बाजार में गिरावट- एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज 18 हिंदी को बताया कि ग्लोबल मार्केट FinCEN खुलासे के बाद से नर्वस नजर आ रहे हैं. साथ ही, ग्लोबल ग्रोथ की चिंताएं बाजार की टेंशन बढ़ा रही हैं. इसीलिए शेयर बाजार में गिरावट आई है.
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली. अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंस 1.92 फीसदी लुढ़क गया. वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.37 फीसदी की भारी गिरावट आई.
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की. बीते सत्र के दौरान उन्होंने कैश मार्केट में 3,912.44 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले. वहीं, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,629.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें.
7 हफ्ते के निचले स्तर पर शेयर बाजार-आज बाजार में खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली है. 4 अगस्त के बाद निफ्टी 11,000 के नीचे गया है. बाजार 7 हफ्ते के निचले स्तर पर दिख रहा है.निफ्टी के 50 में से 48 शेयर गिरे हैं.
इनके जरिए 2.099 ट्रिलियन डॉलर का संदिग्ध लेनदेन हुआ. दरअसल, जब किसी बैंक को किसी लेन-देन पर शक होता है. तो वह इसकी शिकायत फिनसेन (FinCEN) से करता है. छह से ज्यादा बैंकों ने ऐसे लेनदेन पर शक जाहिर करते हुए शिकायत दी थी. इस शिकायत को बहुत गोपनीय रखा जाता है. अकाउंट होल्डर को भी इसकी जानकारी नहीं दी जाती.
फिर फिनसेन ने इसकी जानकारी भारतीय एजेंसियों को सौंपी, जिसके बाद कई मामलों की जांच शुरू हुई. जिन संस्थाओं का लेन-देन संदिग्ध पाया गया था वे 2जी घोटाले, अगुस्ता वेस्टलैंड घोटाला, रॉल्स रायस घूस कांड, एयरसेल मैक्सिस केस से जुड़ी थीं.
VIDEO-शेयर बाजार में भारी गिरावट
ये संदिग्ध लेन-देन जेल में बंद स्मगलर, डायमंड कंपनी के मालिक, घोटाले में शामिल हेल्थकेयर ग्रुप, दिवालिया स्टील फर्म, लग्जरी कार डीलर, आईपीएल का एक स्पॉन्सर, एक कथित हवाला डीलर जिसकी वजह से ईडी में आपसी फूट हुई, डॉन का मुख्य फाइनेंसर आदि के थे.