टिकट की मांग को लेकर पूर्व सीएम आवास पर राजद कार्यकर्ताओं का जमकर हंगमा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी सियासी पार्टियां तैयारियों में लग गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी सत्ता हासिल करने के लिए रणनीति तैयार करने में लगी हुई है। किन्तु, टिकट की मांग को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर हंगामा कर रहे राजद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बताया जा रहा है कि ये लाठीचार्ज लाइट बंद करने के बाद अंधेरे में की गई, जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई और काफी सारे कार्यकर्ताओं घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद कार्यकर्ता राबड़ी देवी के घर के बाहर पहुंचे थे। राजद के कार्यकर्ता महेश राय के लिए परसा विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। वे तेजस्वी यादव से मिलना चाह रहे थे। टिकट मांग को लेकर राबड़ी आवास पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने वहां बत्ती बुझा दी, जिसके बाद अंधेरे में उनके ऊपर लाठियां भांजी गईं। इससे कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए। बता दें कि राबड़ी आवास पर इस तरह का हाई वोल्टेज ड्रामा हर दिन चलता है। राबड़ी आवास के बाहर ये नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हैं और अपना टिकट कंफर्म कराने के लिए दावेदारी के साथ-साथ हंगामा करते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com