सेंट्रल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज द्वारा कुल 11 पदों के लिए आवेदन की मांग की गई है. इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि संस्था द्वारा फार्मासिस्ट समेत मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन आदि के पद शामिल है. उम्मीदवार 20 अगस्त 2018 से पहल आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी इस प्रकार हैं.
फार्मासिस्ट एनएफजी (एलोपैथिक), पद : 03
योग्यता : (फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी) विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो और फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।
– इसके साथ ही किसी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तौर पर दो वर्ष का कार्यानुभव हो। अथवा
– फार्मेसी में बैचलर डिग्री हो और फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।
फार्मासिस्ट एनएफजी (आयुर्वेदिक), पद : 02
योग्यता : (फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी) विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो और आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।
– इसके साथ ही किसी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के तौर पर दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।
फार्मासिस्ट एनएफजी (होम्योपैथिक), पद : 02
योग्यता : (फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी) विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास हो और होम्योपैथिक फार्मेसी में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
– इसके साथ ही कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।
मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, पद : 01
योग्यता : बारहवीं पास हो और मेडिकल लैबोरेटरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 35400 से 112400 रुपये प्रतिमाह।
ईसीजी टेक्निशियन (जूनियर), पद : 01
योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
– इसके साथ ईसीजी टेक्निशियन का डिप्लोमा कोर्स किया हो।
– इसके अलावा ईसीजी मशीन हैंडलिंग का कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29200 से 92300 रुपये प्रतिमाह।