विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो, उसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह बार बिहार की जनता से सीधा संवाद करेंगे। इससे बिहार में चुनावी माहौल बनेगा। 10 से 23 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री की छह वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित हैं। इनके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी बिहार को 11 सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।

महिला, किसान और नौजवान हैं एजेंडे पर

मुख्य रूप से युवा, किसान और महिलाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं। प्रवासी कामगारों पर भी फोकस है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की रैलियां इन्ही विषयों पर केंद्रित रहेंगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली का उपयोग विधानसभा चुनाव का माहौल बनाने में होगा। ऐसे में भाजपा पहले जमीनी तैयारी पूरी कर लेना चाहती है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव लगातार इसी सिलसिले में पटना में कैंप कर रहे हैं। पार्टी के दोनों दिग्गज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पार्टी ने फिलवक्त करीब 11 सौ करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम तैयार किया है। इसमें कृषि, सड़क, रेल, नगर और विकास एवं आवास विभाग की योजनाएं सर्वाधिक है।

पीएम ने 2015 में की थी चार परिवर्तन रैली

प्रधानमंत्री ने 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में चार परिर्वतन रैली की थी। तब मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय और गया में हुई  हर रैली में पिछली रैली से ज्यादा भीड़ जुटी थी। पार्टी ने इस बार रैली की संख्या बढ़ाकर छह कर दी है। इस बार लाखों को लोगों को वर्चुअल माध्यम से जोडऩे की भाजपा ने तैयारी की है।

बता दें कि 2015 में पांच चरणों में संपन्न हुई 16वीं विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने 30 रैलियों को संबोधित किया था। इसमें चार रैलियां चुनाव से पहले और 26 चुनाव के दौरान हुई थी। प्रधानमंत्री ने दो अक्टूबर को बांका से चुनावी सभाओं की शुरुआत की और दो नवंबर को अंतिम सभा दरभंगा में हुई थी। बिहार में देश के पहले प्रधानमंत्री ने किसी विधानसभा चुनाव में 26 सभा का रिकॉर्ड कायम किया था। भाजपा इस बार भी जनता को रिझाने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने में जुटी है।

10 से 23 के बीच कहां-कहां होगी

पहले दिन 10 सितंबर को प्रधानमंत्री पटना, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, किशनगंज, मधेपुरा पूर्णिया, बेगूसराय जिले की योजनाओं को शुरू करेंगे। वहीं, 13 सितंबर को प्रधानमंत्री बांका और सुगौली में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। 15 सितंबर को नगर विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें मुजफ्फरपुर, पटना, सिवान, बक्सर, छपरा और मुंगेर में कई योजनाओं की घोषणा करेंगे, जबकि  21 सितंबर को नालंदा जिले के नटेश्वर को रेल परियोजना की सौगात देंगे। इसी तरह लखीसराय, समस्तीपुर-दरभंगा, समस्तीपुर-खगडिय़ा को करोड़ों रुपये की योजनाएं समर्पित करेंगे।