कोरोना संकट काल में निजी से लेकर सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए कई राहत की सौगात दी है. कुछ बैंकों ने नई स्कीम लॉन्च कर दी है तो वहीं कई ऐसे भी बैंक हैं जो लगातार कर्ज पर ब्याज दर कम कर रहे हैं.
इसी कड़ी में दो सरकारी बैंक — बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. इन दोनों बैंकों ने फिर से कर्ज पर ब्याज दर कम कर दी है. मतलब ये कि अगर आप इन दोनों बैंकों के ग्राहक हैं तो आपको सस्ती दर पर लोन मिल सकेगा.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुताबिक एक साल और छह माह के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) क्रमश: 7.30 प्रतिशत और 7.25 प्रतिशत हो गई है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक दिन के, एक माह और तीन माह के कर्ज के लिए एमसीएलआर संशोधित कर क्रमश: 6.80 प्रतिशत, 7 प्रतिशत और 7.20 प्रतिशत किया है. ये दरें सोमवार से प्रभावी हैं.
इसी तरह, इंडियन ओवरसीज बैंक ने सभी अवधि के कर्जों के लिए एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत तक कम की है. बैंक की एक साल के कर्ज की एमसीएलआर 7.55 प्रतिशत, तीन माह और छह माह की एमसीएलआर घटा कर क्रमश: 7.45 प्रतिशत और 7.55 की गयी है. बैंक की नई दरें दस सितंबर से प्रभावी होंगी.