कोलकाता, जेएनएन। महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की हालत नाजुक है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। वह किडनी की बीमारी के चलते दस अगस्त को दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए थे।
गौरतलब है कि इससे पहले गत 28 जून को मस्तिष्क रक्स्राव के बाद सोमनाथ चटर्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जो उनकी हालत पर कड़ी निगरानी रख रहा है।
सोमनाथ चटर्जी का जन्म असम के तेजपुर में 25 जुलाई, 1929 को हुआ था। उनकी पढ़ाई कोलकाता और कैम्ब्रिज में हुई। वह 1989 से 2004 तक लोकसभा में सीपीएम संसदीय दल के नेता रहे. 2004 में वह सर्वसम्मति से लोक सभा के स्पीकर चुने गए थे।