गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। गृहमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि वे राज्य की बाढ़ के हालात का जायजा लेंगे। साथ ही राहत शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे।
मृतकों के परिजनों को चार लाख का मुआवजा
केरल में भीषण बाढ़ में अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य की बाढ़ में चार दिनों में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों इडुक्की और वयनाड का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इलाकों के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल भयंकर बाढ़ से गुजर रहा है और आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है।
राहत-बचाव और खोज अभियान का लेंगे जायजा
बारिश से बेहाल केरल
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मौजूदा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से केरल के कई क्षेत्र भारी बारिश और बारिश जनित आपदाओं से जूझ रहे हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। केरल के इडुक्की,वयनाड, कन्नूर, एर्नाकुलम, पल्लकड़ और मलाप्पुरम के ज्यादातर क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट किया गया है