कौशल ने किसानों (Farmers) से पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का आग्रह किया है. इससे किसान कृषि और बागवानी विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के तहत आर्थिक और सब्सिडी जैसे लाभ प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि किसान किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
किसान ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
>>मेरी फसल मेरा ब्यौरा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाईए.
>>रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट पर जाकर “पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें.
>>ऐसा करने के बाद किसान पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
>>रजिस्ट्रेशन के लिए क्रम वार मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें.
>>सारी जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दीजिए.
>>रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप इसकी संख्या व अन्य जानकारी संभाल कर रख लें.
मनोहरलाल सरकार ने शुरू किया है यह पोर्टल (File Photo)
रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या मिलेगा लाभ
>>किसानों को खेती-किसानी से संबंधित जानकारियां समय पर मिलेंगी.
>>खाद, बीज, ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर मिल सकेगी.
>>फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी.
>>पराली न जलाने वाले किसानों को भी इसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किया गया पैसा उसे मिलेगा.
>>प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाने में भी यह पोर्टल मदद करेगा.