राज्य सरकार ने कोरोना आंकड़ा बढऩे के साथ ही इसकी टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे के दाैरान कुल 24,098 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, राज्य में कुल 1626 मरीज संक्रमित पाए गए और 55 की मौत भी हुई है। संक्रमितों में तरनतारन जिले के थाना हरिके पत्तन में तैनात एक महिला कर्मी समेत नौ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसके बाद सेहत विभाग ने थाने को सील कर दिया है। राहत की बात यह है कि 1306 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 61,641 संक्रमितों में से 43849 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
सात जिलों में सबसे ज्यादा मरीज आने से सेहत विभाग चिंतित
राज्य सरकार और सेहत विभाग की सबसे बड़ी चिंता सात जिलों में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढऩा है। पहले तो लुधियाना, जालंधर, मोहाली, पटियाला, बठिंडा और अमृतसर में ही सबसे ज्यादा मरीज आ रहे थे लेकिन अब कुछ दिन से गुरदासपुर में भी अचानक से संक्रमितों का आंकड़ा बढऩे लगा है। यहां पर करीब सौ मरीज रोजाना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यही नहीं इन जिलों में ही सबसे ज्यादा मौतें भी हो रही हैं। सबसे ज्यादा मौतें लुधियाना में ही दर्ज हो रही हैं। शनिवार को भी यहां 12 लोगों की मौत हुई है। मोहाली में पांच, जालंधर में नौ, बठिंडा में चार और गुरदासपुर में तीन लोगों की मौत हुई है।
लुधियाना में कोरोना से नौ साल के बच्चे की मौत
लुधियाना शहर के सुंदर नगर के रहने वाली नौ साल के बच्चे कृष्णा की पीजीआइ चंडीगढ़ में कोरोना से मौत हो गई। डायरिया और बुखार से पीडि़त बच्चे को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां उसका सैंपल लेकर जब जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया था, वहां उसकी कोरोना से मौत हो गई।
कुल केस/24 घंटे में- 61, 641/1626
कुल सक्रिय केस/24 घंटे में-16,014/265
कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में-43849/1306
कुल मृत्यु/24 घंटे में- 1,778/55
कुल टेस्ट/24 घंटे में-1168106/24,098