2 प्रदर्शनकारियों के मर्डर के आरोपी का डोनाल्ड ट्रंप ने किया समर्थन, कहा- ये सेल्फ डिफेंस थी

अमेरिका (US) के विस्कॉन्सिन में ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ (BLM) के प्रदर्शनकारियों और ट्रंप (Donald Trump) समर्थकों के बीच लगातार हिंसक झड़पें देखी जा रहीं हैं. इसी बीच सभी को चौंकाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 प्रदर्शनकारियों के मर्डर के आरोपी 17 वर्षीय काइल रिटनहाउस (Kyle Rittenhouse) का खुलकर समर्थन कर दिया है. काइल ने केनोशा में दो BLM प्रदर्शनकारियों को झड़प के दौरान गोली मार दी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गयी थी. ट्रंप ने कहा है कि काइल ने गोली सिर्फ अपनी जान बचाने के लिए चलाई थी नहीं तो उग्र भीड़ उन्हें जान से मार देती.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे जहां तक लगता है वह (काइल) हिंसक भीड़ से बचने का प्रयास कर रहा था, उन्होंने उसे गिरा दिया और उस पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया था, ऐसे में वो क्या करता?’ बता दें कि काइल को ‘ जानबूझकर हत्या’ करने के आरोपों में कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस ने छानबीन ने पाया है कि काइल जो बंदूक लेकर प्रदर्शन में गया था वह भी गैरकानूनी थी और उसके पास इसका लाइसेंस नहीं था. ट्रंप ने काइल के समर्थन में कहा है कि आप किसी को इसलिए खूनी नहीं ठहरा सकते क्योंकि उसने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं थीं. ट्रंप ने कहा कि वह बच्चा है और डर गया था, किसी का खून करने के लिए वह काफी कमजोर है.

पोर्टलैंड हिंसा पर भी घिरे ट्रंप
ऑरेगन प्रांत के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड में सड़कों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रपति ट्रंप और पोर्टलैंड के मेयर टेड व्हीलर ने एक-दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मेयर व्हीलर ने ट्रंप पर जहरीला माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वह आप ही हैं, जिसने घृणा और विभाजन पैदा किया है.’ मेयर टेड व्हीलर ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने आधुनिक इतिहास के किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में हमें बांटने की ज्यादा कोशिश की है. अब आप यह चाहते हैं कि मैं इस हिंसा को रोकूं, जिसे आपने बढ़ावा दिया है.’

ट्रंप ने व्हीलर को बताया मूर्ख
इससे पहले ट्रंप ने कई ट्वीट, री-ट्वीट किए और एक ट्वीट के जरिए ट्रंप ने समर्थकों को पोर्टलैंड जाने के लिए प्रोत्साहित भी किया. ट्रंप ने व्हीलर को एक डेमोक्रेट, एक मूर्ख की उपाधि देते हुए हिंसा के लिए दोषी ठहराया था. ट्रंप ने कहा था कि देश के दूसरे राज्यों की तरह पोर्टलैंड के लोग भी कानून का राज चाहते हैं. लेकिन, उग्र वामपंथी डेमोक्रेट मेयर अपने तहखाने से बाहर आकर अपराध के खिलाफ बोलने तक के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे मेयर कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या संभालेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com