लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सभा के लिए जय प्रकाश निषाद के निर्विरोध निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सभा सांसद के तौर पर जेपी निषाद जनहित को प्राथमिकता देकर संसद के उच्च सदन की गौरवशाली परम्पराओं में वृद्धि करेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीब जनों की सेवा में सदा समर्पित रहने वाले भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता जयप्रकाश निषाद को उत्तर प्रदेश से निर्विरोध राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने की हार्दिक बधाई। वह गरीबों की सेवा में सदा समर्पित रहेंगे ऐसी कामना करता हूं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जुझारू एवं कर्मठ नेता जयप्रकाश निषाद को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश निषाद सोमवार को राज्यसभा के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। उनके खिलाफ किसी और उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा था। जयप्रकाश ने 13 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और आज निर्विरोध निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। चूंकि इस उपचुनाव में किसी और उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था। ऐसे में नाम वापसी की औपचारिकता के बाद भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश को आज ही निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। अगर इस सीट पर कोई और उम्मीदवार होता तो उपचुनाव के लिए 24 अगस्त को मतदान होता।