बेगमपुरा एक्सप्रेस अब सुलतानपुर की जगह वाराणसी-प्रतापगढ़ होकर चलेगी
लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने आठ अगस्त को कोलकाता से लखनऊ आने वाली अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनों की समयसारिणी और मार्गों में बदलाव किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ल ने गुरुवार को बताया कि आठ अगस्त को कोलकाता से चलने वाली अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। इसलिए ये ट्रेन 9 अगस्त को लखनऊ नहीं आयेगी। जबकि दस अगस्त को कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर से रवाना नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इससे लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनों की समयसारिणी और मार्गों में बदलाव हो गया है। इसमें वाराणसी से जम्मू तवी के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस अब सुलतानपुर की जगह वाराणसी—प्रतापगढ़—रायबरेली होकर चलेगी। हावड़ा—देहरादून एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस फैजाबाद की जगह रायबरेली होकर गुजरेगी। बरेली—प्रयागराज संगम एक्सप्रेस रायबरेली—ऊंचाहार—फाफामऊ होकर गुजरेगी। जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद और सरयू युमना एक्सप्रेस मुरादाबाद—दिल्ली की जगह अब सहारनपुर—अंबाला होकर चलाई जाएगी। इंदौर—राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस भोपाल की जगह अब संत हरिदास नगर होकर चलेगी। चंपारण हमसफर एक्सप्रेस कटिहार—खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी। ये टेन पूर्णिया और सहरसा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।