विकास दुबे मुठभेड़ के बाद हो रही चर्चाओं पर दी अपनी प्रतिक्रिया
लखनऊ। विकास दुबे मुठभेड़ के बाद से प्रदेश में विपक्ष की सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य नेता मुठभेड़ को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके योगी सरकार को सलाह दी है कि दुबे काण्ड काण्ड की आड़ में राजनीति के बजाय जनविश्वास की बहाली को मजबूत तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए, जिससे ब्राह्मण समाज खुद को असुरक्षित महसूस करे।
मायावती ने रविवार को ट्वीट किया कि बसपा का मानना है कि किसी गलत व्यक्ति के अपराध की सजा के तौर पर उसके पूरे समाज को प्रताड़ित व कटघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए। इसीलिए कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड के दुर्दान्त विकास दुबे व उसके गुर्गों के जुर्म को लेकर उसके समाज में भय व आतंक की जो चर्चा गर्म है उसे दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साथ ही, यूपी सरकार अब खासकर विकास दुबे-काण्ड की आड़ में राजनीति नहीं बल्कि इस सम्बंध में जनविश्वास की बहाली हेतु मजबूत तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई करे तो बेहतर है। सरकार ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे अब ब्राह्मण समाज भी यहां अपने आपको भयभीत, आतंकित व असुरक्षित महसूस करे। इसी प्रकार, यूपी में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभियान की आड़ में छांटछांट कर दलित, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाना, यह भी काफी कुछ राजनीति से प्रेरित लगता है जबकि सरकार को इन सब मामलों में पूरे तौर पर निष्पक्ष व ईमानदार होना चाहिए, तभी प्रदेश अपराध-मुक्त होगा।