सीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण का किया शुभारम्भ
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण का शुभारम्भ किया। 31 जुलाई तक चलने वाले स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान का अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन-जन को स्वस्थ रखना ही सरकार का लक्ष्य है। बरसात के मौसम में बीमारियों की सम्भावनाएं भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। विशेष तौर पर विषाणुजनित व जलजनित बीमारियां थोड़ी सी असावधानी से किसी भी व्यक्ति को अपने आगोश में ले सकती हैं। इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, काला अजार, चिकनगुनिया और डायरिया आदि बीमारियां थोड़ी सी असावधानी से किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती हैं। इसलिए इनके प्रति जनजागरुकता के व्यापक अभियान के साथ ही, बचाव के व्यापक कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है। छोटे से अभियान से कैसे व्यापक पैमाने पर जनहानि को रोका जा सकता है, प्रदेश में तीन वर्षों के दौरान हुए कार्यक्रम इसी के उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने में भी स्वच्छता की बड़ी भूमिका है। हम कोरोना की तरह की संचारी रोग से भी डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अनलॉक को हल्के में ना लें, क्योंकि लोग अगर सावधानी नहीं बरतेंगे तो करोना का प्रसार तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने स्वास्थ्य महकमे की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य में बहुत बेहतर काम हुआ है। आज कोविड-19 अस्पतालों में करीब डेढ़ लाख बेड हैं। जल्द जांच को बढ़ाकर 30 हजार प्रतिदिन किया जाएगा। कल से मेरठ मंडल में घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग होगी। सर्विलांस सिस्टम मौत के आकड़ों को रोकने में कारगर हैं। हम एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करेंगे। इससे आंकड़े बढ़ेंगे पर मौत के आंकड़े गिरेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोरोना से भी लड़ेंगे और हर प्रकार के संचारी रोगों को भी प्रभावी ढंग से रोकेंगे, इस दृढ़ निश्चय के साथ आज जो अभियान प्रारंभ हो रहा है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व सभी संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यों को युद्धस्तर पर करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है। हम कोरोना से सतर्कता बरतें, बचाव करें, यही इसका सबसे अच्छा माध्यम है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनें, दो गज की दूरी अनिवार्य रूप से बनाए रखें। इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इससे न केवल कोरोना बल्कि अन्य तमाम प्रकार की बीमारियों से भी हमारा बचाव होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशेष सफाई दल को हरी झंडी दिखाई। यह सफाई दल पूरे प्रदेश में गांव और मोहल्ले में जाकर सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करेगा। लोगों को उल्टी, दस्त जेई व एईएस आदि संचारी रोग से बचाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा।