नये शैक्षिणिक सत्र की पढ़ाई पहली जुलाई से ऑनलाइन प्रारम्भ
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल में कल 1 जुलाई, बुधवार से नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ हो रहा है तथापि सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ हो रही है। इसी उपलक्ष्य में कल 1 जुलाई, बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ ऑनलाइन ‘विद्या का पर्व’ समारोह मनाया जायेगा, जिसमें विद्यालय के सभी कैम्पसों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रधानाचार्याएं शामिल होंगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी ने नये शैक्षणिक सत्र में शिक्षक-शिक्षिकाओं का ऑनलाइन हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन करेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस ऑनलाइन ‘विद्या का पर्व’ समारोह का उद्देश्य छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है, साथ ही साथ माता-पिता, परिवार व समाज के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भावी पीढ़ी को एक आदर्श नागरिक के रूप में विकसित करने हेतु जागरूक करना है। श्री शर्मा ने आगे बताया कि यह समारोह समस्त जन-मानस में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का अलख जगायेगा, साथ ही छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति विश्वास, लगन एवं परिश्रम से आगे बढ़ने को प्रेरित करेगा। समारोह में सी.एम.एस. के कर्तव्यपरायण शिक्षकों एवं शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यालय के पूर्व व वर्तमान छात्रों एवं उनके माता-पिता का भी आभार व्यक्त किया जायेगा।