छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य हेतु सीएमएस द्वारा माताओं के लिए ऑनलाइन वर्कशाप का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी के मार्गदर्शन में छात्रों की माताओं के लिए ऑनलाइन वर्कशाप ‘स्टे हेल्दी एण्ड फिट’ का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से माताओं को बच्चों के अच्छे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य हेतु उपयोगी जानकारिया प्रदान की गई। कार्यशाला का संचालन क्लीनिकल न्यूट्रीशन की गोल्ड मेडलिस्ट अंकिता धोंडियाल ने किया। इस अवसर पर अंकिता ने माताओं को बच्चों के उचित खान-पान एवं कोरोना महामारी के दौर में बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत एवं विकसित करने पर विस्तार से बताया, साथ ही साथ, जंक फूड एवं उच्च कैलोरीयुक्त भोजन के साइड इफेक्ट से भी आगाह किया। उन्होंने माताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में नन्हें-मुन्हें बच्चों के खेलकूद व अन्य गतिविधियां ठहर सी गई हैं, ऐसे में उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखना माताओं के लिए एक चुनौती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने इस सारगर्भित वर्कशाप हेतु अंकिता धोंडियाल का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यशाला माताओं के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है। इस कार्यशाला में बताए गये सुझावों से माताओं को नन्हें-मुन्हे बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने में मदद मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com