एबी फाउंडेशन की नवयुवकों के लिए नई पहल

लखनऊ : कोरोना वायरस ने बहुत कुछ बदल दिया है। देश में ऑनलाइन मीटिंग काफी जोरशोर से प्रचलन में आ गया है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते एबी फाउंडेशन ने नवयुवकों के लिए एक नया प्लेटफार्म तैयार किया हैं। इसके तहत हर रविवार एक ऑनलाइन मीटिंग का ​आयोजन किया जाता है जिसमें भारत या विदेश से विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए ऐसे वक्ता आमंत्रित करते हैं जो हर उम्र और वर्ग के लिए नये अवसरो की विवेचना करते हैं। बता दें कि एबी फाउंडेशन नामक एक संस्था है जिसके अभिभावक चंद्रकांत मिश्रा हैं जो कि चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। उन्होंने बीड़ा उठाया है कि ऑनलाइन सुविधा से नवयुवकों के रोजगार के लिए विभिन्न तरह के वेबीनार आयोजित करेगा। देश के हर कोने से बच्चों को ऑनलाइन मीटिंग में जोड़ते हैं, उसके साथ हर एक क्षेत्र के अच्छे जानकारों से उनकी चर्चा करवाते हैं, जिससे छात्र छात्र के परिवार व अभिभावक उनसे प्रश्न और उत्तर करते हैं और उनकी शंकाओं का समाधान करते हैं देश के भविष्य के लिए एक अच्छा प्रयास है।

पिछले महीने से हर रविवार दिन में कभी डॉक्टर्स की टीम के साथ स्कूल के बच्चों को कनेक्ट करते हैं और उनको उस प्लेटफार्म पर बोलने का मौका देते हैं जिससे बच्चों की वर्तमान स्थिति पता चल जाती है और वे अपना प्रश्न आसानी से पैनल डॉक्टर से पूछते हैं । उसी तरह कभी पत्रकारों के एक टीम बुलाई जाती है जिसमें बड़े-बड़े पत्रकार, बड़े टीवी चैनलों के प्रोड्यूसर आते हैं वे नए बच्चों को पत्रकारिता में अवसर की बातें बताते हैं इसी तरह कभी तो चार्टर्ड अकाउंटेंट से एमएसएमई और टैक्स बचाने और माइक्रोफाइनेंस जैसे विषयों पर बात की जाती है तो कभी वकीलों के सहयोग से गांव से दूर रही नयी पीढी के लिए एक दिशा प्रदान करने मे लाइटहाउस की भूमिका निभा रहे हैं।

सीके मिश्रा का कहना है कि हम आप सभी के सहयोग से यह मीटिंग करते हैं जो बच्चे ऑनलाइन से जुड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है। इसकी कोई फीस नहीं है बस उनका यह मानना है कि जब तक देश का युवा आगे नहीं बढ़ेगा हमारा देश विकास करने में सक्षम नहीं होगा किसी भी वर्ग धर्म जाति के लोग जब तक शिक्षा नौकरी या अपना व्यवसाय धन उपार्जन के लिए नहीं करते तब तक वह क्षेत्र पीछे ही रहेगा। रविवार 21 जून के वेबिनार में वकालत पास करने के बाद होने वाली परेशानियों पर बात किया गया। इनके साथ टेक्निकल टीम के सलाहकार के रूप में रवि पांडेय आईआईटी कानपुर से जुड़े हुए हैं जो इनको सहयोग करते हैं। इस काम को आगे बढ़ाने के लिए कई लोग जैसे वरिष्ठ पत्रकार पदम पति शर्मा, चेतन शर्मा सुप्रीम कोर्ट वकील, रोहित पांडेय सुप्रीम कोर्ट बार एससिएशन के एक्टिंग सेक्रेटरी, आनंद सिंह कोलकाता से, मनोज पाण्डेय, आनंद पांडे, आरके पांडे, एडवोकेट दिशा शुक्ला, जैसे लोग बतौर सलाहकार जुड़े हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com