वाराणसी। जून माह के मध्य में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों से छाये बादलों और धूपछांव के बाद सोमवार सुबह गरज चमक के साथ रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई। बारिश थमते ही उमस ने लोगों को खूब छकाया। हवा चलने पर थोड़ी राहत थमते ही लोग पसीने से सराबोर रहे। प्री मानसून से शहर के कई हिस्सों में कीचड़ और फिसलन से राहगीरों खासकर दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, ग्रामीण अंचल में धान का बेहन डालने और कहीं—कहीं रोपाई करने वाले किसान मौसम के तेवर को देख काफी खुश दिखे। जिले के ग्रामीण अंचल में धान के बेहन डालने के साथ खेतों में मेड़बंदी और जुताई शुरू हो गई है।
जिले के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार मानसून समय से आयेगी। पूरे पूर्वांचल के जिलों में अच्छी बारिश होगी। समय से पूर्व मानसून आने पर आगामी दिनों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। उधर,शहर के निचले हिस्सों में बारिश से सड़क पर कहीं जलभराव तो कहीं कीचड़ भी देखने को मिला। वाराणसी में बदली और बारिश के बीच अपरान्ह एक बजे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस,न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आद्रता 72 फीसदी और हवा की रफ्तार 08 किमी प्रतिघंटा रही।