दो दिनों तक रहेगा खुशगवार मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत
लखनऊ/कानपुर : हफ्तेभर की उमसभरी गर्मी के बाद मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा और सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने लगे। दोपहर होते-होते हवा के साथ बारिश भी शुरु हो गयी। बारिश होने से बीते पांच दिनों से हो रही उमसभरी गर्मी गायब हो गयी और मौसम सुहाना हो गया। सुहाने मौसम में लोग घरों की छतों पर ठंडी हवाएं लेते रहे। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा और इसके बाद आसमान साफ होने से तापमान बढ़ेगा। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम कृषि वैज्ञानिक डा. सुनील पाण्डे ने बताया कि उत्तरी पूर्वी हवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही वातावरण में पर्याप्त मात्रा में नमी है। इसी के चलते मौसम का एक बार फिर मिजाज बदला और रुक-रुककर बारिश हो रही है। बताया कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के व्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण आगामी दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होती रहेगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कानपुर परिक्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। इस बारिश से तापमान गिर गया है और मौसम में बदलाव आने से लोगों को गर्मी से निजात मिल रही है।