नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सवाल किया है। उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शायराना ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हाथ के निशान पर टिप्पणी कर ली हो तो क्या वो जवाब दे सकते हैं कि लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है कि नहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘एक बार रक्षा मंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करना हो जाए, तो क्या वह जवाब दे सकते हैं कि क्या लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया?’ राहुल का बयान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शायराना ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें राजनाथ सिंह ने मिर्जा गालिब के शेर में थोड़ा परिवर्तन कर राहुल को निशाने पर लिया था।
दरअसल, बीते दिन सोमवार को राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री के भारतीय रक्षा नीति को लेकर दिए एक बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।” इस शायरी को ट्वीट कर के पीछे राहुल का इशारा चीन के साथ भारत के सीमा विवाद की ओर था। राहुल के इसी ट्वीट का जवाब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी शायरी ट्वीट कर दिया था।
रक्षामंत्री ने ट्वीट कर कहा था, मिर्जा गालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस के कई नेता सवाल पूछ रहे हैं कि भारत-चीन सीमा पर क्या हो रहा है? मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि संसद में इस बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा। उल्लेखनीय है कि भारत-चीन सीमा विवाद को सैन्य व राजनयिक स्तर पर बातचीत से सुलझाने की कोशिशें हो रही हैं। बीते दिन हुई उच्च स्तरीय वार्ता पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत सौहार्द्रपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई। साथ ही दोनों देश सैन्य तनाव की स्थिति को मौजूदा समाधान तंत्र के सहारे सुलझाने पर सहमत हैं।