नोएडा में गर्भवती की मौत को प्रियंका ने बताया यूपी सरकार की बड़ी चूक

कहा, गर्भवती महिला के साथ हुआ जानलेवा हादसा एक चेतावनी

लखनऊ : नोएडा में प्रसव के लिए अस्पताल की तलाश के दौरान एक महिला की मौत को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘चेतावनी’ बताया साथ ही सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं, साथ ही यूपी सरकार को इसमें सुधार की सलाह भी दी है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार को नॉन कोविड बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बहुत गंभीरता से लेना होगा।

इस संदर्भ में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि नोएडा में एक गर्भवती महिला के साथ हुआ जानलेवा हादसा एक चेतावनी है। यूपी में कई जगहों से इस तरह की खबरें आई हैं। सरकार को इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए ताकि किसी की जान न जाए। बता दें, ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को नीलम नामक एक गर्भवती महिला की प्रसव के लिए अस्पताल ढूंढने के दौरान मौत हो गई थी। नीलम के पति विजेंदर सिंह के मुताबिक उन्होंने कुछ सरकारी अस्पतालों समेत आठ चिकित्सालयों के दरवाजे खटखटाए लेकिन सभी ने उनकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती करने से इनकार कर दिया। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com