नई दिल्ली : सोमवार को शेयर बाजार ने नए सप्ताह की शुरुआत नई उचाईयों के साथ की है. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 158.54 अंक चढ़कर 37,714.70 अंक पर खुला वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी ने भी 40.70 अंक की बढ़त बनाते हुए 11,401.50 पर शुरुआत की.
बता दें कि बाज़ारों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी कि बढ़त के साथ खुला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी का उछाल देखा गया है. आज सुबह बीएसई पर कुल 1,103 यानी कुल 77.13% शेयरों में खरीदारी हो रही थी.
दिग्गज शेयरों में टाइटन, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक,अदानी पोर्ट्स, यस बैंक और एसबीआई 2.5-1.2 फीसदी तक बढ़त के साथ बने हुए हैं. स्मॉलकैप शेयरों में इंडो रामा सिंथेटिक, पूर्वांकरा, वेंकीज, सेरा सैनिटरी और संगम इंडिया 7.1-6.5 फीसदी तक बढ़त बनाए हुए है. बाज़ार में आज रूपये में भी मजबूती देखीं गई पैसा चढ़ कर 68.54 रुपए प्रति डालर पर चल रहा था. बता दें कि शुक्रवार को रुपया 10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 68.60 प्रति डालर पर बंद हुआ था.