बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक की मौत, रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. श्याम स्वरूप की कोरोना से मौत हो गई है। वह गुर्दे व डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें दो दिनों से बुखार आ रहा था। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती से पहले उनकी कोरोना जांच कराई गई। बीती रात ऐशबाग स्थित अपने घर पर उनका निधन हो गया। आज सुबह उनकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि उनका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव है। जबकि पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। परिवार वालों ने डॉ. श्याम स्वरूप के निधन की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जानकारी दे दी है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने मामले को लेकर कहा कि बलरामपुर के पूर्व निदेशक कोरोना पॉजिटिव थे। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि उनकी मौत कोरोना से हुई है। डेथ ऑडिट के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। मौत के अन्य कारण भी हो सकते हैं।

वहीं शुक्रवार को राजधानी में 13 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 10 मल्हौर निवासी हैं। यह एक ही परिवार के सदस्य व किराएदार हैं। तीन मरीज जीआरपी के जवान हैं। इसके अलावा अन्य जनपदों में भी कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। चित्रकूट जनपद में शुक्रवार सुबह पांच नए कोरोना के मरीज मिले हैं। ये सभी प्रवासी हैं। हरदोई जनपद में आज आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये लोग भी मरीज प्रवासी बताए जा रहे हैं। मथुरा में आज आठ और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कस्बा छाता निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए छह व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, दो अन्य युवक भी संक्रमित मिले हैं। वहीं गोरखपुर जनपद के दिव्य नगर के दो सगे भाइयों की लखनऊ में एसजीपीजीआई की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों अपनी मां का इलाज कराने मुंबई गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com