निर्माता-निर्देशक बोले, शूटिंग बंद होने से करोड़ों का नुकसान लेकिन कोई चिंता नहीं, लोगों के स्वास्थ्य से बढ़कर नहीं है शूटिंग
लखनऊ : साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने फ़िल्म निर्देशक और निर्माता विक्रम वासुदेव नरला की हिन्दी फ़िल्म Unlimited Ativarjitam की शूटिंग लखनऊ 22 फ़रवरी 2020 से चल रही थी किन्तु कोरोना काल में शूटिंग रोकना पड़ा है। नरला ने यह भी बताया की उनकी फ़िल्म नारी सशक्तिकरण पर बन रही है जिसमें बालीवुड हीरोइन आयशा कपूर और साउथ के सुपरस्टार ऐशान मुख्य भूमिका में है। बाक़ी ज़्यादातर कलाकार उत्तर प्रदेश के ही है।
हीरोइन के दादा के रोल में अभिनय कर रहे हैं लखनऊ के जाने-माने वरिष्ठ कलाकार अनिल रस्तोगी। इसके अलावा श्रध्दा द्रिवेदी, रेशमा, पदमिनी परिहार मिसेज़ लखनऊ व अन्य अपना किरदार निभा रहे है। देखना है जैसे ही दोबारा शूटिंग की परमिट मिलती है, फ़िल्म की शूटिंग करके जल्द ही इस फ़िल्म का प्रीमियर रखा जायेगा। श्री नरला ने यह भी कहा शूटिंग बन्द होने से करोड़ों का नुक़सान हुआ है, लोगों के ज़िन्दगी व स्वास्थ्य से बड़ी शूटिंग नहीं है, पहले सब लोग ठीक रहें फिर शूटिंग होगी। नुक़सान की भरपाई हो सकती है।