आशुतोष निरंजन के कुशल निर्देशन में 70 कार्यक्रमों में मिला ‘ए’ श्रेणी

डीएम ने सभी अधिकारियों को सहयोग के लिए दी बधाई

बस्ती : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के 77 कार्यक्रमों में से 70 कार्यक्रमों में जिले को ए श्रेणी प्राप्त हुई है। उक्त जानकारी अर्थ एवं संख्याधिकारी टी.पी. गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के कुशल मार्ग निर्देशन में जिले की 70 कार्यक्रमों में ए श्रेणी है। 6 कार्यक्रम ऐसे हैं जो जिले में लागू नहीं है। केवल एक कार्यक्रम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन बी श्रेणी में है और प्रदेश के सभी जिले इस कार्यक्रम में बी श्रेणी में ही हैं। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है। विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की दिन-रात की मेहनत का यह प्रतिफल है।

उन्होंने बताया कि आगामी 20 मार्च को जिले के 20 कोटेदारों का चयन के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक होगी। इसके पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रत्येक सीएचसी पर एक अतिरिक्त आयुष्मान मित्र नियुक्त किये जायेंगे ताकि गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी आ सके। जिले में कुल 13 सीएचसी हैं जिसमें से 8 में आयुष्मान मित्र तैनात हैं। शेष 5 की नियुक्ति के लिए भी सीएमओ को निर्देश दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com