जागरूकता ही कोरोना से बचने का सबसे सरल और सहज उपाय : आशुतोष निरंजन

बस्ती में अभी तक नही मिले केरोना वायरस से प्रभावित मरीज
प्रभावित देशों से आये 23 मरीज, जांच में निगेटिव मिला रिर्पोट

बस्ती : केरोना वायरस से प्रभावित 12 देशों से जनपद मे आने वाले लोगों संख्या अब तक 23 है। जिनके गहन जांच मे रिर्पोट निगेटिव पाया गया है। कोरोना वायरस से बचने का सबसे सरल और सहज उपाय जागरूकता व बचाव है। जनपद मे अभी तक केरोना वायरस से कोई प्रभावित व्यक्ति प्रकाश मे नही आया। फिर भी ऐसे देशों से जनपद में आने वाले लोगों पर प्रशासन की सीधी नजर है। भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार भारत मे अभी तक केरोना वायरस से पीडित कोई मामला दर्ज नही किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने संवाददाता सम्मेलन मे दीं।

डीएम ने बताया कि केरोना वायरस को लेकर हो रहे तरह-तरह के अफवाहों से बचें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। छींकते या खांसते समय कपडे या नेपकीन से मुंह ढक कर रखें। खुले या असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। अगर खांसी, बुखार, या सांस लेने मे तकलीफ हो तो प्रशिक्षित चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होेंने बताया कि जिले मे अब तक ऐसे 23 लोगों का आगमन हुआ है। जिनकी 10 दिनों के गहन परीक्षण के बाद रिर्पोट निगेटिव मिली है। इससे डरने व घबराने की आवश्यकता नही है। इस अवसर पर सीडीओ, अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, सीएमओ सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com