कोरोना वायरस को लेकर राजधानी में बढ़ी सतर्कता, खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध

लखनऊ : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में मांस-मछली की बिक्री को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना वायरस को लेकर सभी एसडीएम, मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्रों में खुले में मीट, मछली की ब्रिकी पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने को कहा गया है। खुले में मीट मछली बेचने पर पहले से प्रतिबंध लगा हुआ है और ऐसा करते पकड़े जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी में मीट से भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है। इसके लिए जो विक्रेता खुले में मीट, सेमी कूक्ड मीट और मछली की ब्रिकी कर रहे हैं, वे स्वयं से इसे रोके। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट के रसोईघरों में भी मीट, मछली एवं अंडा इत्यादि बनाते वक्त स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाये, जिससे किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से रोका जा सके। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने घातक कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com