किसान आंदोलन से खिसियाई अमेठी की लापता सांसद की एक और घिनौनी करतूत -दीपक सिंह

कहा, कार्यालय में घुसने का कृत्य किसी नक्सली गिरोह जैसा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने प्रमुख सचिव गृह से मिलकर बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं व लापता सांसद स्मृति जुबीन ईरानी के इशारे पर एक और घिनौनी करतूत, जो अमेठी जिला कांग्रेस कार्यालय में भेजकर अराजकता फैलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं ‘किसान जनजागरण अभियान’ के तहत सांसदों को ज्ञापन देना था, उसी क्रम में जब कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान सांसद के आवास पर गए तो वहां पर न तो सांसद न तो उनका कोई प्रतिनिधि मौजूद मिला, तब कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन को उनके आवास पर चस्पा कर दिया था। उसी की खीझ मिटाने के लिए कुछ भाड़े के टट्टू भेजे गए। जिले के भाजपा नेता व दर्जनों कार्यकर्ता अराजक तत्वों के साथ अमेठी स्थित कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में ताले जंजीर तोड़कर अंदर प्रवेश कर उपद्रव, अभद्र नारेबाजी की व कार्यालय को नुकसान पहुंचाने कोशिश की।

दीपक सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा था यह कृत्य किसी पार्टी का नहीं किसी नक्सली गैंग का हो तथा मौजूद लोगों पर मारपीट करने पर आमादा थे। वहां उपस्थित पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रहा जबकि काग्रेस पार्टी द्वारा जिला प्रशासन को एक दिन पहले भी सूचित किया गया था। इन लोगों को जहां से अराजकता फैलाने का संदेश मिला था, उन्हें नहीं पसंद कि छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाने, किसानों की फसल बीमा का लाभ दिलाने, किसानों के बढ़े बिजली के बिल माफ करवाने आदि जैसे किसान हितकारी मुद्दों को उठाया या चर्चा की जाए। इन सबके चलते आज प्रमुख सचिव गृह विभाग से मिलकर उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने कठोर करवाई व मूकदर्शक बने पुलिस प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने व उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की, जिससे प्रदेश में नक्सलवाद जैसे नहीं संविधान के अनुरूप कानून का राज्य स्थापित हो सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com