पुलिस कमिश्नर ने गोमतीनगर इंस्पेक्टर को किया लाइनहाजिर
मंगलवार शाम गोमती नगर थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर एक कार को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामला पुलिस की जानकारी में आया और थाने तक पहुंच गया। बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने ये मामला सुलझा लिया, लेकिन एक पक्ष के अखंड सिंह की कार को पुलिस ने गोमतीनगर थाने में ही खड़ा कर लिया। इस दौरान अखंड से इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने कहा कि कल सुबह आकर अपनी कार ले जाए। वहीं, गाड़ी मालिक अखंड सिंह बुधवार सुबह वहां पहुंचे तो उनकी कार वहां नहीं दिखी। इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी गोलमोल जवाब देने लगे।
कार में जीपीएस और अन्य हाईटेक सिस्टम लगे थे। इसके जरिए अखंड ने अपनी गाड़ी की लोकेशन पता की तो वह लखीमपुर खीरी में मिली। जिसके बाद गुस्साए अखंड ने वहीं से लखीमपुर में चल रही कार को एप्लिकेशन की मदद से वहीं लॉक कर दिया। जिसके बाद कार में बैठे पुलिसवाले वहीं फंस गए। इसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी मालिक से लॉक खोलने की मिन्नते मांगने लगे। वहीं, इस मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि लापरवाही पर गोमतीनगर इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों की माने तो इस प्राइवेट कार से सरकारी काम निपटाया जा रहा था। पुलिसकर्मी एक केस में आरोपी का बयान लेने लखीमपुर गए थे लेकिन वहां जाने से पहले इसकी जानकारी गाड़ी के मालिक को नहीं दी गई थी।