सभी सभी लोगों को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेजा
सात लोगों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया
लखनऊ : दिल्ली में कोरोना वायरस के एक मरीज की पुष्टि होने के बाद अब यूपी में भी इस महामारी ने दस्तक दे दी है। आगरा के छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। आगरा के जिला अस्पताल में सोमवार को 13 लोगों की जांच करके ब्लड सैम्पल लखनऊ भेजे गए थे जिनमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। बाकी सात लोगों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया। इनकों घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए थे, जिनमें से आगरा में कुल 13 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें छह लोगों के नमूने पॉजिटिव आए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य सात लोगों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार की ओर से सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। अस्पताल को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि लोग स्टेट हेडक्वार्टर में फोन करके कोरोना वायरस को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकें। कोई भी व्यक्ति प्रदेश सरकार द्वारा जारी 18001805145 नंबर पर फोन करके इसके बारे में जानकारी ले सकता है