
सेंसेक्स-निफ्टी की प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, आईओसी, भारती एयरटेल, यूपीएल और ओएनजीसी के शेयर सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक लाल निशान पर कोराबर कर रहे हैं। फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 495.94 यानी 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,639.96 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 170.65 यानी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,307.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।