जन्मदिन पर ही हत्यारों ने उतारा मौत के घाट
वाराणसी के गंगापुर का रहने वाला है प्रशांत सिंह
जन्मदिन पार्टी पर बहन को लेने जा रहा था छात्र
लखनऊ : गोमतीनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े बीटेक छात्र प्रशांत सिंह (25) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने छात्र के ऊपर इनोवा कार का शीशा तोड़कर सीने और पेट में हमला किया। जान बचाने के लिए छात्र वहां से अपार्टमेंट की तरफ भागते समय लिफ्ट के पास गिर गया। वहीं, वारदात के बाद घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसके जरिए हत्यारों की शिनाख्त कर ली गयी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मूल रूप से वाराणसी के बाबतपुर के गंगापुर का रहने वाला प्रशांत सिंह बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। प्रशांत अपने मित्र आलोक के साथ विजय खंड में किराये के मकान में रहता था। गुरुवार को प्रशांत सिंह का जन्मदिन था। अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए वह मुंहबोली बहन को लेने गोमतीनगर विस्तार के अलखनंदा अपार्टमेंट आया था। तभी वहां पहले से मौजूद युवकों ने अपार्टमेंट के भीतर प्रशांत सिंह की इनोवा कार रोक ली। आरोपी युवकों ने उसे इनोवा से निकालने का प्रयास किया लेकिन वह बाहर नहीं निकला। इस पर आरोपियों ने इनोवा कार का शीशा तोड़कर प्रशांत पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में प्रशांत बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं, इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे और आरोपी वारदात कर आसानी से फरार हो गए। उधर, प्रशांत सिंह कार का शीशा खोलकर भागते हुए अपार्टमेंट के एम ब्लॉक में पहुंचा। अधिक खून बहने के कारण वह वहीं पर गश खाकर गिर गया। अपार्टमेंट के गार्ड की सूचना पर पुलिस पहुंची और प्रशांत को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया।
सफेदाबाद स्थित होटल में हुआ था विवाद
शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बुधवार को आलोक का जन्मदिन था। आलोक के जन्मदिन की पार्टी सफेदाबाद स्थित एक होटल में हुई थी। इसी दौरान वहां प्रशांत का विवाद अपर्ण शुक्ल से हुआ था। पार्टी में सीनियर और जूनियर दो छात्र गुटों के बीच झड़प हुई। सीनियर छात्रों ने अर्पण पर कांच का गिलास मारकर तोड़ दिया था। इससे वह घायल हो गया था। अर्पण ने इसी पार्टी में प्रशांत सिंह से बदला लेने की चेतावनी दी थी। डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुधवार की पार्टी में विवाद का का बदला लेने की बात सामने आ रही है। इसमें बीबीडी के छात्र के अलावा दूसरे युवक भी शामिल हैं।
वारदात के बाद तालियां बजाकर आरोपियों ने मनाई खुशी
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशांत पर हमला करने के बाद आरोपियों ने तालियां बजाकर खुशी मनाई थी। इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। उधर, घटना की सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर ली है। प्रशांत जिस समय अलकनंदा अपार्टमेंट में अपनी मुंहबोली बहन से मिलने आने वाला था, उसकी सटीक सूचना हमलावरों को थी। पुलिस मान रही है कि प्रशांत के अलकनंदा आने की सूचना आपस के ही छात्रों ने दूसरे ग्रुप को दी थी। अब पुलिस प्रशांत के साथ आलोक और दूसरे छात्र गुटों के मोबाइल नंबरों से डिटेल खंगाल रही है।