वारदात के बाद भाग निकले बदमाश, सीसीटीवी फुटेज जारी
घटना के बाद व्यापारियों में रोष, पुलिस प्रशासन पर सवाल
लखनऊ : राजधानी के चौक क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने पान मसाला एजेंसी में घुसकर दिनदहाड़े लूट की वारदात की। विरोध पर काम करने वाले मजदूर सुभाष (50) पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। वहीं, घायल को उपचार के लिए आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। चौक थाना क्षेत्र के नादान महल रोड पर ऐशबाग के पुरानी सरिया मिल तिलकनगर निवासी राम निवास अग्रवाल कारोबारी हैं। नादान महल रोड पर पान मसाले की एजेंसी है। राम निवास ने बताया कि गुरुवार को बाजार बंद रहता है, जिसके कारण इस दिन बैंक का काम करते हैं। गुरुवार एजेंसी में राम निवास उनका भाई लालता प्रसाद, श्रीराम, खेमचंद्र और खेमचंद्र के पुत्र रितेश अग्रवाल मौजूद थे।
एकाउंट के कमरे में बैठकर खेमचंद्र और रितेश हिसाब करने जा रहे थे। तभी चार नकाबपोश बदमाश फायरिंग करते हुए पान मसाला की एजेंसी में दाखिल हो गए। बदमाशों ने सभी को धमकाते हुए बैठने को कहा। इसके बाद वह अलमारी में रखे दो थैलों को उठाकर जाने लगे। इस दौरान चाभी वाले एक थैले को बदमाश वहां फेंक दिये और रुपयों से भरा बैग लेकर जाने लगे। इस बीच वहां काम करने वाला ठाकुरगंज के कैंपल रोड निवासी सुभाष गुप्ता (50) उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ सुभाष पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बदमाशों की गोली से घायल सुभाष वहीं पर खून से लथपथ होकर गिर गया। वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। आनन-फानन में घायल सुभाष गुप्ता को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल सुभाष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि घटना दोपहर दो बजे की है। बदमाशों द्वारा कितने रुपये लूटे गए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं हो सकी है।
पूरे क्षेत्र से वाकिफ थे बदमाश
वारदात के बाद बदमाश वहां से आसानी से भाग निकले। इससे यह स्पष्ट है कि वह वहां की गलियों के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ थे। राजधानी का यह इलाका सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है, जहां हर समय जाम की स्थति िरहती है। सड़क पर पैदल चलने वालों को भी यहां आसानी से रास्ता नहीं मलिता है। ऐसे में बदमाशों के इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से नकिल जाना पुलसि प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली का ही नतीजा है। वारदात के बाद बाइक से भाग रहे बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर नवीन अरोडा का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सीसीटीवी के जरिए कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
पुलिस कमिश्नरी पर उठे सवाल
राजधानी में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का दावा किया गया था। लेकिन इसके उल्ट ही बदमाश राजधानी में ताबाड़तोड़ वारदात कर फरार हो जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खुल गयी है। वहीं, नादान महल रोड पर हुई घटना के बाद लोगों का कहना है कि सूचना के बाद पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। इसके साथ ही समय पर वह नहीं पहुंची थी। दिनदहाड़े हुई वारदात में पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही सामने आयी है। इसके बाद चौकी इंचार्ज यहियागंज अच्युदानन्द राय, चौकी इंचार्ज पाण्डेयगंज और सिपाहियों पर गाज गिरी है है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीसी फुटेज खंगाली जा रहीं है। साथ ही सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक चौक पुलिस के साथ छह टीमों को जल्द से जल्द खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।