यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में की 1964 कस्टम हायरिंग सेंटर की घोषणा, खुलेंगे 305 फार्म मशीनरी बैंक
लखनऊ : योगी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। उपज बढ़ाने और लागत घटाने के साथ ही यह संभव है। खेतीबाड़ी में सर्वाधिक लागत श्रम की होती है। अधिकतम यंत्रीकरण ही इसका एक मात्र विकल्प है। यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में 1964 कस्टम हायरिंग सेंटर और 305 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करने की घोषणा बजट में की है। इनके जरिए अनुदान पर 40606 कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। शोध संस्थाओं के प्रयोगशालाओं में खेतीबाड़ी के लिए जो भी हो रहा है, वह किसानों के खेत तक पुहंचे इसके लिए बजट में 20 नये कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की भी घोषणा की गयी है। प्रदेश में गन्ना किसानों की संख्या को देखते हुए सरकार ने प्रति क्विंटल गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 325 रुपये कर दिया है। प्रदेश सरकार ने 46 लाख 20 हजार गन्ना किसानों को 86 हजार 700 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है। विगत दो वर्षों में प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा 2 हजार 143 लाख टन गन्ने की पेराई की गई है।