फर्रुखाबाद : जिले में सोमवार को कचहरी खुलते ही अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामें की वजह कचहरी परिसर में बन रही दीवार से कई अधिवक्ताओं के चेंबर तोड़ने को लेकर है। कई अधिवक्ताओं के चेंबर दीवाल बनने से दब गए। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने घूम घूम कर शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिले के आला अधिकारी कचहरी पहुंच गए। देखते-देखते कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। कचहरी में लगे भारी पुलिस बल को देखकर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव और सचिव संजीव पारिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है। कहीं अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं तो कहीं अधिवक्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। जिससे पूरे प्रदेश के अधिवक्ता पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं। अब अधिवक्ता शासन प्रशासन की इस नीति का जवाब उसी लहजे में देंगे जिस लहजे के साथ शासन प्रशासन अधिवक्ताओं के साथ अन्याय कर रहा है। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन अधिवक्ताओं ने एक भी नहीं सुनी। वह सुरक्षा के लिए बनाई जा रही दीवार का लगातार विरोध कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है।