24-25 को भारत दौरे पर रहेंगे ट्रंप, सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी

अहमदाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे। डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे। साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ट्रंप अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में 7 विमान रहेंगे। 25 आईपीएस अधिकारी, 65 एसीपी, 22 पुलिस इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था की की कमान संभालेंगे। 800 सब-इंस्पेक्टर 10000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। हवाई सुरक्षा में करीब विमानों का काफिला भी रहेगा। जब किसी भी देश में ट्रंप का काफिला चलता है तो स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के अलावा उनके अपने सुरक्षाकर्मी होते हैं जो सैकड़ों की संख्या में होते हैं। अंदरूनी सुरक्षा घेरा पूरी तरह अमेरिकी प्रेसीडेंट की सुरक्षा टीम संभालती है। इस दौरान ट्रंप और मोदी 7 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com