लखनऊ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाये जाने पर भड़कने को लेकर नसीहत दी है। मौर्य ने सोमवार को अखिलेश यादव को लेकर चिट्ठीनुमा ट्वीट किया। इसमें कहा कि अखिलेश यादव जी जयश्रीराम। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष आपसे मुझ सहित सभी रामभक्त जानना चाहते हैं कि जयश्रीराम कहने से आप इतने नाराज़ क्यों हैं। आप भी बोलेंगे तो अलौकिक आनन्द मिलेगा! श्रीराम तो सबके हैं!
मौर्य ने अखिलेश को ये नसीहत कन्नौज प्रकरण को लेकर दी है। दरअसल सपा अध्यक्ष बीते शनिवार को कन्नौज में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान एक युवक ने उनसे रोजगार पर सवाल पूछ लिया। मंच पर भाषण दे रहे अखिलेश ने उसे आगे आने को कहा। युवक जैसे ही मंच के पास पहुंचा उसने जयश्रीराम का नारा लगा दिया। इस पर अखिलेश ने कहा कि हम तो विष्णु भगवान को भी मानते हैं, कृष्ण भगवान को भी मानते हैं, जरूरी है क्या यही बोलें। इसके बाद सपा नेताओं ने जब देखा कि उनके मुखिया असहज हो रहे हैं तो उन्होंने नारा लगाने वाले युवक को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया और बाहर निकाला। इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने नेताओं और मंच की सुरक्षा में तैनात तालग्राम इंस्पेक्टर राजा दिनेश सिंह को जमकर फटकार लगाई।