Xiaomi की अपकमिंग सीरीज Mi 10 को लेकर काफी समय से चर्चा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Mi 10 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है। दोनों ही 5G सपोर्ट के साथ उपलब्ध होंगे। अभी तक Mi 10 स्मार्टफोन के कई फीचर्स लीक्स के जरिए सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का भी खुलासा किया गया है। इतना ही लॉन्च से पहले फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हुई है। वहीं अब यह स्मार्टफोन Geekbench पर स्पॉट किया गया है।
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक Mi 10 और Mi 10 Pro को ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए 13 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं कंपनी 23 फरवरी को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2020 इवेंट में इस दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च करेगी और इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। इसके लॉन्च में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और अब यह स्मार्टफोन Geekbench पर लिस्ट किया गया है।
Geekbench पर लिस्टिंग के अनुसार Mi 10 सीरीज को Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा चीनी वेबसाइट Weibo पर फोन के डिजाइन से जुड़ा खुलासा किया गया है। जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसमें 108 मेगापिकसल का ISOCELL कैमरा दिया जा सकता है।
अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Mi 10 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें LPDDR 5 रैम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से डाटा एक्सेस को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन 8 जीबी रैम और 16 जीबी रैम दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। पिछले दिनों GadgetsFlix नामक एक ट्वीटर यूजर ने Mi 10 की कीमत से जुड़ा पोस्ट शेयर किया था। जिसके अनुसार फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,200 यानि लगभग 43,000 रुपये हो सकती है। जबकि 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,900 यानि करीब 50,000 रुपये हो सकती है।